क्रिकेट में एक नया फॉर्मेट कदम रखने जा रहा है. इसका नाम सिक्सटी है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज और कैरेबियन प्रीमियर लीग इसका आयोजन करेंगे. जानिए क्या है खास और क्यों है अलग?

यह एक तरह से 10 ओवर के मैचों का टूर्नामेंट होगा. हरेक टीम के पास छह विकेट रहेंगे. छठा विकेट गिरते ही टीम ऑल आउट हो जाएगी. 

कुल 60 गेंद फेंकी जाएंगी. इसमें 30 गेंद एक छोर और बाकी की 30 दूसरी तरफ से होंगी. एक बॉलर अधिकतम दो ओवर कर सकेगा.

हर टीम को दो बैटिंग पावरप्ले मिलेंगे. पहली 12 गेंद में लगातार दो छक्के लगाकर वे पावरप्ले का तीसरा ओवर हासिल कर सकते हैं. यह ओवर 3-9 ओवर के बीच लिया जा सकता है. 

फैंस मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करेंगे. इस गेंद पर बल्लेबाज आउट नहीं होगा. पहला सीजन 24 से 28 अगस्त तक होगा. 

हर टीम को अपने ओवर 45 मिनट में पूरे करने होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आखिरी ओवर में एक फील्डर हटा लिया जाएगा.