इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट में रॉयल लंदन वनडे कप जारी है. जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ शतक तो उमेश यादव और कृणाल पंडया ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. 

इंग्लैंड में भारतीयों का जलवा 

रॉयल लंदन वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला गरजा और उन्होंने 73 गेंदों में शतक के साथ 79 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 चौके तो दो छक्के भी जड़े. 

पुजारा ने जड़ा शतक 

पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 45वें ओवर में इंग्लिश तेज गेंदबाज की 6 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जड़कर 22 रन भी बटोरे. उनका ये तूफानी अंदाज देख फैन्स हैरान रह गए. 

6 गेंद में कूटे 22 रन 

हालांकि पुजारा की शतकीय कप्तानी पारी के बावजूद उनकी टीम ससेक्स को 311 रनों के चेस में चार रन के नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. जबकि क्रुणाल पंडया की टीम वारविकशर जीत गई. 

पुजारा की पारी गई बेकार 

हार्दिक पंडया जहां इन दिनों टीम इंडिया में बने हुए हैं. वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पंडया इस मैच में कुछ नहीं कर सके और वारविकशर की तरफ से वह शून्य पर आउट हो गए. 

क्रुणाल का बल्लेबाजी में डिब्बा गोल 

क्रुणाल पंडया ने बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद हालांकि गेंदबाजी में वापसी की और तीन विकेट चटकाकर वारविकशर की जीत में अहम योगदान निभाया. 

गेंदबाजी में दिखाया कमाल 

उमेश यादव ने मिडिलसेक्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी की और 8.4 ओवर गेंदबाजी करके 4 विकेट चटकाए. 

उमेश यादव 

उमेश की कहर बरपाती गेंदबाजी से उनकी टीम मिडिलसेक्स ने नॉटिंगहमशर को 27 रनों से मात दी. उमेश ने बल्लेबाजी में भी 5 रन बनाए. 

उमेश की जीती टीम 

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस टूर्नामेंट में केंट की तरफ से खले रहे हैं और उन्होंने केंट के लिए 8.2 ओवर में 68 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. 

नवदीप सैनी 

Follow us on: