Team India

अर्शदीप सिंह ने ये कौनसा घटिया रिकॉर्ड बना दिया!

cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup
Sports Tak Staff
January 272023
hardik pandya
cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों रांची में पहले टी20 में 21 रन से शिकस्त मिली. 

Team India
cricket, news, english, shweta sehrawat, india south africa, u19 t20 womens world cup

इस मुकाबले में अर्शदीप भारत की तरफ से सबसे महंगे बॉलर रहे. उन्होंने 51 रन लुटाए.

Team India

51 रन लुटाने के चलते अर्शदीप सिंह के नाम एक बहुत खराब रिकॉर्ड हो गया. यह रिकॉर्ड है T20I में 50 प्लस रन लुटाने का.

सबसे ज्यादा बार एक टी20 में 50 प्लस रन देने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज कौनसे हैं?

क्रुणाल पंड्या ने दो बार टी20 मुकाबलों में 50 या इससे ज्यादा रन दिए.

मोहम्मद सिराज ने भी दो बार 50 प्लस रन टी20 में दिए हैं. करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ऐसा किया.

भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी दो बार ऐसा कर चुके हैं. 

बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह भी दो बार ऐसा कर चुके हैं. दूसरी बार उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में किया.

लिस्ट में सबसे आगे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने तीन बार 50 से ज्यादा रन लुटाए हैं.

Next Story