एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के खास रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है. जानिए क्या रिकॉर्ड है और एशिया कप के विजेता कप्तानों के बारे में.

एशिया कप के विजेता कप्तान

1984 में एशिया कप भारत ने जीता. यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया. इसमें तीन ही टीमें खेलीं. भारत ने अपने दोनों मैच खेले और वह विजयी बना.

सुनील गावस्कर

1986 में एशिया कप श्रीलंका ने जीता. दलीप मेंडिस की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में पांच विकेट से हराया. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया.

दलीप मेंडिस

1988 में भारत ने दूसरी बार एशिया कप जीता. फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराया. इस बार बांग्लादेश में टूर्नामेंट खेला गया. यह खिताब दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में आया.

दिलीप वेंगसरकर

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

1990-91 में एशिया कप भारत में हुआ और भारत में ही रहा. फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से रौंदकर टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियन बनी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में यह जीत मिली.

1995 में यूएई में एशिया कप खेला गया और भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई. उसने फिर से श्रीलंका को ही फाइनल में हराया. इस बार आठ विकेट से जीत मिली. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

1997 में एशिया कप श्रीलंका ने जीता. उसने भारत को हराया. फाइनल में श्रीलंकन टीम ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया. श्रीलंका दूसरी बार एशिया कप विजेता बना. 

अर्जुन रणतुंगा

2000 में पाकिस्तान ने पहली बार एशिया कप जीता. उसने श्रीलंका को 39 रन से हराया. यह पहली बार था जब किसी टीम ने फाइनल में लक्ष्य का बचाव किया. टूर्नामेंट बांग्लादेश में हुआ. 

मोईन खान

2004 में श्रीलंका फिर से चैंपियन बना. उसने कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत को 25 रन से शिकस्त दी. श्रीलंकन टीम तीसरी बार एशिया कप की चैंपियन बनी.


मर्वन अटापट्टू

2008 में श्रीलंका ने ही एशिया कप जीता. कराची में खेले गए फाइनल में उसने भारत को 100 रन के अंतर से हराया. इसके साथ ही उसने 4 बार एशिया कप जीतकर भारत की बराबरी की. 

महेला जयवर्धने

2010 में भारत ने पांचवीं बार एशिया कप का चैंपियन बनने का सौभाग्य पाया. उसने श्रीलंका को हराकर यह कामयाबी हासिल की. फाइनल में उसे 81 रन से जीत मिली. 

एमएस धोनी 

2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता. उसने मीरपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले को दो रन के अंतर से जीता. 

मिस्बाह उल हक

2014 में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी. उसने पकिस्तान को मीरपुर में खेले गए फाइनल में पांच विकेट से शिकस्त दी. यह उसका पांचवां खिताब रहा. 

एंजेलो मैथ्यूज

2016 में भारत ने एशिया कप जीता. तब यह टूर्नामेंट 20 फॉर्मेट में खेला गया. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. 

एमएस धोनी 

2018 में भी एशिया कप भारत के नाम रहा. यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट को उसने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर जीता. इसके साथ ही भारत सातवीं बार विजेता बना. 

रोहित शर्मा

Follow us on: