इंग्लैंड के ऑलरांउडर बेन स्टोक्स का आज बर्थडे है. वे 31 साल के हो गए हैं. जानते हैं उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.

बेन स्टोक्स ने 99 गेंद में टेस्ट में दोहरा शतक लगा रखा है. यह गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे तेज टेस्ट डबल सेंचुरी है.

बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 रन की पारी खेली है. उन्होंने यह कमाल 196 गेंदों में किया.

एक काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने डरहम की तरफ से वार्विकशर के खिलाफ 17 छक्के लगाए थे.

बेन स्टोक्स 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ दी मैच रहे हैं.

टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का कारनामा करने वाले वे दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उनसे आगे गैरी सोबर्स हैं जिन्होंने 63 मैचों में ऐसा किया था.