इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक कॉमनव्व्ल्थ गेम्स खेले जाने हैं.
CWG गेम्स में भारत ने 322 सदस्यीय दल भेजा है. जिसमें 215 एथलीट मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे.
भारत ने CWG गेम्स में अब तक कुल 503 पदक जीते हैं.
CWG गेम्स में भारत ने अब तक किन टॉप 5 खेलों में सबसे अधिक पदक जीते, लिस्ट पर डालिए एक नजर :-
शूटिंग के खेल में भारत ने अब तक सबसे अधिक 135 पदक जीते हैं, जिसमें 63 गोल्ड शामिल हैं.
CWG में सबसे अधिक 15 मेडल निशानेबाज जसपाल राणा ने जीते और वह सबसे सफलत एथलीट हैं.
शूटिंग के बाद भारत ने सबसे अधिक 125 CWG मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं.
वेटलिफ्टिंग के बाद भारत ने CWG गेम्स में सबसे अधिक 102 मेडल रेसलिंग में जीते हैं.
रेसलिंग के बाद भारत ने सबसे अधिक 37 मेडल मुक्केबाजी में जीते हैं.
रेसलिंग के बाद CWG गेम्स में भारत ने सबसे अधिक 25 मेडल बैडमिंटन में जीते हैं.