एकाना स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को आखिरी ओवर में मात दी.
अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे, लेकिन टीम इंडिया 9 रन से मैच गंवा बैठी.
संजू सैमसन आखिरी ओवर तक टीम इंडिया के लिए पिच पर खड़े रहे और कोशिश करते रहे.
सैमसन ने 63 गेंदों का सामना कर 136.51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए.
सैमसन की पारी इतनी धांसू रही कि इस बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में 21 रन ठोके और अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े.
ऐसे में हम आपके लिए उन भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाया है.
राहुल द्रविड़ ने इस लिस्ट में सबसे नीचे हैं. द्रविड़ ने 77 रन बनाए थे. हालांकि वो आउट हो गए थे.
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत ने 85 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैमसन ने कमाल कर दिया. सैमसन ने नाबाद 86 रन की पारी खेली.
हालांकि नंबर 1 पर अभी भी एमएस धोनी है. धोनी ने नाबाद 92 रन की पारी खेली थी.