टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और ओपनिंग दिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं.
टीम इंडिया को यहां पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर के अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ वॉर्म अप मुकाबले खेलने हैं.
पिछले कुछ एडिशन में हम कई अहम मौकों पर धांसू पारी देख चुके हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब ये बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे.
ऐसे में चलिए जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के नाम जो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं.
एमएस धोनी और शिखर धवन टी20 वर्ल्ड कप में सिंगल डिजिट स्कोर पर चार बार आउट हुए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर सिंगल डिजिट स्कोर पर 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में आउट हुए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सिंगल डिजिट पर कुल 7 बार आउट हुए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना सिंगल डिजिट स्कोर पर कुल 7 बार आउट हुए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह सबसे ज्यादा यानी की 8 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं.