मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लेकर रचा इतिहास
IPL के लगातार सात सीजन में 7वीं बार लिए 15 या उससे से अधिक विकेट
2016 से हर IPL सीजन 15 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
इस लिस्ट में मलिंगा भी हैं, उन्होंने 2009 से 2015 तक लगातार 7 सीजन 15 या उससे अधिक विकेट चटकाए थे
2017- 22 तक IPL के 6 लगातार सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट राशिद खान भी ले चुके हैं