राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर की लव स्टोरी
विजेता पेंढारकर का जन्म 1976 में हुआ था और वो राहुल द्रविड़ से 3 साल छोटी हैं
द्रविड़ का क्रिकेट करियर बेहद स्पेशल है वहीं उनकी लव स्टोरी भी काफी खास है
राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता की मुलाकात बैंगलोर में हुई. विजेता के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी पोस्टिंग वहां हुई थी
पिता के रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार नागपुर शिफ्ट हो गया और यहीं से विजेता ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई की.
विजेता के नागपुर आने के बाद राहुल उनसे अक्सर मिलने आया करते थे और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे.
ऐसे ही एक दिन राहुल ने विजेता से शादी के लिए पूछ लिया और विजेता मना नहीं कर पाईं. दोनों ही अलग-अलग फील्ड से थे, लेकिन फिर भी राहुल-विजेता ने जिंदगी संग बिताने का फैसला किया.
वर्ल्ड कप के बाद साल 2003 में बैंगलोर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से दोनों ने शादी रचाई