कौन हैं विराट की खूबसूरत फैन अमीषा बसेरा, जिनकी तस्वीर दुनियाभर में हो गई वायरल

Publish on 19th Oct 2022


इस खूबसूरत फैन का नाम अमीषा बसेरा है जिनकी खूबसूरती के चर्चे अब दुनियाभर में हो रहे हैं. .


विराट कोहली की यह महिला फैन यूनिवर्सिटी और क्वींसलैंड की छात्रा है.


अमीषा बसेरा ब्रिस्बेन में भारतीय टीम से मिलीं और उस दौरान उन्होंने विराट संग तस्वीर ली.


अमीषा जब विराट से मिलीं तो उन्होंने लिखा कि, आज मैं अपने आइडल, लव और माय मैन से मिली.


अमीषा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और लगातार खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं.


अमीषा के इंस्टाग्राम पर 22 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.


विराट और अमीषा की ये तस्वीर जैसे ही वायरल हुई, पूरी दुनिया के फैंस इसे पसंद करने लगे.


वहीं फोटो वायरल होते ही अमीषा के इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स भी अचानक से बढ़ गए.


अमीषा हैं तो वैसे भारतीय मूल की लेकिन फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही हैं.

Next:
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 30+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज