पौने 4 करोड़ की आबादी वाले अफ्रीकी देश ने वर्ल्ड कप हिला डाला
December 11, 2022
Sports Tak Staff
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अफ्रीकी देश मोरक्को ने अपने खेल से तहलका मचा दिया. लगातार उलटफेर करते हुए यह देश सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.
मोरक्को ने अपने सफर में बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल जैसी नामी और बड़ी टीमों को पटखनी दी और करिश्मा किया.
फीफा वर्ल्ड कप के 92 सालों के इतिहास में मोरक्को की टीम सेमीफाइनल तक जाने वाला पहला अफ्रीकी देश है.
मोरक्को ने अपने पहले मैच में क्रोएशिया से 0-0 से ड्रॉ खेला. दूसरे मैच में नंबर दो टीम बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया.
तीसरे मुकाबले में मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से पटखनी दी. फिर अंतिम-16 में स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में मात दी.
क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सजी पुर्तगाल को 1-0 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली.
मोरक्को की सेमीफाइनल में टक्कर दो बार के चैंपियन फ्रांस से होगी. यह मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाना है.
मोरक्को ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक पांच गोल किए हैं और एक खाया है. यह गोल भी विरोधी टीम के बजाए आत्मघाती हुआ था.
शिखर धवन की धमक फीकी पड़ी, बिगड़े आंकड़े
Click Here