एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक
November 05, 2022
Neeraj Singh
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
कोहली ने 2010 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था.
टेस्ट में डेब्यू करने के तीन साल बाद ही 2014 में विराट कोहली को टीम का कप्तान चुन लिया गया था और ये काम तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं.
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.
ऐसे में हम आपके लिए उन कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में साल 2017 में कुल 11 शतक जमा चुके हैं.
दूसरे नंबर पर भी विराट ही हैं जिन्होंने साल 2018 में एक साल में कुल 11 शतक लगाए थे.
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जो साल 2005 में कुल 9 शतक लगा चुके हैं.
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने साल 2005 में कुल 9 शतक लगाए थे.
Click Here