पूर्व भारतीय कप्तान और लेजेंड्री स्पिनर अनिल कुंबले 52 साल के हो गए हैं.
18 साल के लंबे करियर में दाहिने हाथ के इस लेग स्पिनर ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के कई मैचों में जीत दिलाई है.
अनिल कुंबले के जन्मदिन पर हम आपके लिए इस लेजेंड्री लेग स्पिनर के कुछ धांसू रिकॉर्ड लेकर आए हैं.
कुंबले के नाम भारतीय गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का नाम है. उनके नाम कुल 956 विकेट हैं.
कुंबले के नाम सबसे ज्यादा एक भारतीय गेंदबाज के तौर पर टेस्ट विकेट लेने का भी नाम है. उनके नाम कुल 619 विकेट हैं.
कुंबले ने वनडे में भी भारतीय गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम कुल 337 वनडे विकेट हैं.
कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लिया है. ये रिकॉर्ड किसी भी भारतीय गेंदबाज के जरिए सबसे ज्यादा है.
अपने करियर में कुंबले ने सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी है. इस बल्लेबाज ने 55, 226 गेंदें फेंकी है. ये किसी भारतीय गेंदबाज के जरिए सबसे ज्यादा है.
कुंबले के नाम आईपीएल का सबसे धांसू आंकड़ा दर्ज है. ये किसी भी भारतीय गेंदबाज के जरिए सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है.