पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 से बाहर होने की कगार पर है. टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जाने से चूक गई. 

पंजाब के साथ 2017 से ऐसा ही हो रहा है. मामूली अंतर या एक मैच में हार के चलते यह टीम पिछड़ रही है.

2017 में पंजाब किंग्स महज एक जीत की कमी के चलते लीग स्टेज से बाहर हो गई थी.

2018 में पंजाब ने पहले 6 में से 5 जीते. लेकिन फिर आखिरी 8 में से 7 गंवाए. नतीजा बाहर हो गई.

2019 में नेट रन रेट के चलते पिछड़ गई. 12 अंकों पर हैदराबाद प्लेऑफ में चला गया.

2020 में CSK के खिलाफ आखिरी मैच में जीत जरूरी थी. पर टीम हार गई और बाहर.

2021 में एक जीत और बेहतर नेट रनरेट होती तो पंजाब प्लेऑफ में होती. मगर ऐसा नहीं हुआ.