टी20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आई है. जिसमें किसी एक बल्लेबाज ने अपनी फेवरेट विरोधी टीम के सामने जमकर छक्के बरसाए हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को सिक्सर किंग भी कहा जाता है. टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ छक्के बरसाने में रोहित सबसे आगे हैं.
भारत के हिटमैंन रोहित शर्मा अपने करियर में अभी तक 131 टी20 मैचों में कुल 160 छक्के लगा चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक 36 छक्के उन्हने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच अभी तक अपने करियर में 92 टी20 खेल चुके हैं और कुल 117 छक्के लगा चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक 34 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं.
अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह जजई ने अभी तक सिर्फ 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 54 छक्के लगाए हैं. जिसमें सबसे अधिक 34 छक्के वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े हैं.
वेस्टइंडीज के युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. गेल ने सबसे अधिक 31 छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े.
क्रिस गेल अपने टी20 करियर में 30 से अधिक छक्के तीन टीमों के खिलाफ लगा चुके हैं. जिसमें इंग्लैंड के बाद 30 छक्के उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जड़े.
गेल ने 30 छक्के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी लगाए हैं. यही कारण है कि उन्हें टी20 क्रिकेट का बॉस माना जाता है.
गेल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में वेस्टइंडीज के लिए कुल 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 124 छक्के लगाए हैं. गेल अब भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आएंगे.