बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में नया घर खरीदा है. वे अपने घर को छोड़कर इसमें रहने जा रहे हैं.

सौरव गांगुली अपने पुराने घर को 49 साल बाद छोड़ रहे हैं. उनका पुश्तैनी घर साउथ कोलकाता के बेहला में बीरेन रॉय रोड पर है.

गांगुली का नया घर मिंटो पार्क के सामने लॉअर रॉडन स्ट्रीट पर है. इस घर की कीमत करोड़ों में हैं. 

सौरव गांगुली के नए घर की कीमत 40 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.

सौरव गांगुली के नए घर में 12 से ज्यादा कमरे हैं. यह घर गली के सबसे आखिर में है. 

सौरव गांगुली के नए घर में काफी बड़ा लॉन है. साथ ही यह तीन मंजिला है.

इस घर के चारों तरफ काफी हरियाली है. इससे घर वालों को पूरी तरह प्राइवेसी मिलती है.