अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था (ICC) ने अगले पांच सालो तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया है. जिसके अंतर्गत तमाम आईसीसी टूर्नामेंट भी शामिल हैं.
अगले पांच सालों के चक्र यानि 2023-27 तक 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल है. मौजूदा सीजन में टीमों ने 694 मैच खेले हैं.
इन 5 सालों के चक्र में आईसीसी की दो पुरूष टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं. जबकि टी20, वनडे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मिलाकर कुल पांच आईसीसी टूर्नामेंट होंगे.
भारतीय पुरूष टीम आईसीसी के एफटीपी के तहत अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 138 द्विपक्षीय (बाईलेटरल) अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
टीम इंडिया की बात करें तो अगले पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी.
आईसीसी के FTP की बात करें तो चार बार आईसीसी टूर्नामेंट जबकि दो बार एशिया कप भी अगले पांच सालों में खेला जाना है. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 6 बार आमना-सामना तय माना जा रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. 1992 के 30 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी. जबकि साल 2027 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी.
टीम इंडिया अगले पांच सालों में इंग्लैंड दौरे पर भी जाएगी. साल 2025 के जून माह में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.