इंग्लैंड के Vitality T20 Blast में न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट ने ऋषभ पंत को बल्ले से दिया जवाब
साइफर्ट ने ससेक्स की तरफ से 14 गेंदों यानि 9 चौके और 5 छक्के के साथ 66 रन बनाते हुए शतक जड़ा
IPL 2022 में साइफर्ट दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे मगर पंत ने उन्हें सिर्फ दो मैच खिलाए
अब साइफर्ट ने 56 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की 100 रन की पारी से पंत को आईना दिखा डाला
IPL में पिछले तीन सीजन में सिर्फ तीन मैच की खेल सके हैं साइफर्ट
दिल्ली कैपिटल्स से पहले साल 2021 सीजन में KKR ने उन्हें सिर्फ एक ही मैच खिलाया था, जबकि 2020 IPL में एक भी मैच नहीं खेले थे
मैच की बात करें तो साइफर्ट के शतक के बावजूद ससेक्स को हैम्पशर के खिलाफ 22 रन से हार मिली