टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
 October 20, 2022
   Sports Tak staff
 Heading 3
              भारत और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का सबसे बड़ा हकदार बताया जा रहा है.
              भारत के पास धांसू बैटिंग लाइनअप है जिसमें विराट, रोहित, सूर्य, पंड्या, राहुल, पंत और कार्तिक जैसे बड़े नाम हैं.
              दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास हाई प्रोफाइल बल्लेबाज हैं जिसमें वॉर्नर, फिंच, डेविड, स्टोइनिस और मैक्सवेल जैसे नाम हैं.
              ऐसे में चलिए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
              ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 41.66 की औसत से टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान 500 रन बनाए हैं.
              टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 229.50 की औसत से कुल 436 रन बनाए हैं. 
              भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान 46.57 की औसत से कुल 326 रन बनाए हैं.
              वेस्टइंडीज के स्टार क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए 39.50 की औसत से 316 रन बनाए हैं.
           Click Here