मशीन के साथ कोई भी खेल खेलना कितना जानलेवा हो सकता है, चलिए जानते हैं.
Stock Image
रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लेकिन कई बार ये बेहद खतरनाक भी साबित होता है.
रूस में खेले जा रहे एक शतरंज टूर्नामेंट के दौरान चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां छोटे बच्चों की शतरंज प्रतियोगिता चल रही थी.
इसी दौरान 7 साल के एक बच्चे को रोबोट ने घायल कर दिया. जब बच्चा अपनी चाल चल रहा था, उसी वक्त रोबोट एक्टिव हो गया और उसने इस दौरान बच्चे की अंगुली ही तोड़ दी.
Stock Image
यहां कई प्लेयर्स रोबोट के साथ चेस खेल रहे थे, इसी दौरान 7 साल के बच्चे के सामने जो रोबोट था उसने बीच गेम में बच्चे की अंगुली पकड़ी और उसे दबा दिया.
Stock Image
बाजा के टेलीग्राम चैनल के अनुसार 7 साल के बच्चे का नाम क्रिस्टोफर है और वो 30 बेस्ट शतरंज खिलाड़ियों की सूची में आता है. इस दौरान वो अंडर-9 की कैटेगरी में हिस्सा ले रहा था.
Stock Image
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छोटे बच्चे की एक चाल के दौरान रोबोट ने उसकी अंगुली दबा दी.
जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जो रोबोट गेम के दौरान इस्तेमाल किया गया, वह किराये पर लिया गया था इसमें हमारी कोई गलती नहीं है और यह एक मशीन द्वारा हुई घटना है.
रूस चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष सर्जी स्मैगिन ने बच्चे को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, बच्चे की चाल चलने के बाद रोबोट को चाल चलनी थी लेकिन बच्चे ने जल्दबाजी कर दी.