जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं.

October 18, 2022

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

इंग्लैंड के धांसू ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है. वे गोल्फ खेलते समय गिर गए थे.

दक्षिण अफ्रीका के दमदार बल्लेबाज रेसी वान डर डसन भी वर्ल्ड कप से बाहर हैं. वे अंगुली टूटने की वजह से नहीं खेल रहे.

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हुए.

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए. उनके घुटने में चोट लगी है.

दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हैं. उन्हें भारत दौरे पर चोट लगी थी.

इनके अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी भी चोटिल चल रहे हैं. हालांकि अभी वे स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

टीमों के पास 15 अक्टूबर तक फाइनल स्क्वॉड का ऐलान करने का मौका था. अब कोई खिलाड़ी चोटिल होगा तो आईसीसी की मंजूरी के बाद ही रिप्लेसमेंट मिलेगा.

कौन हैं विराट की खूबसूरत फैन अमीषा बसेरा, जिनकी तस्वीर दुनियाभर में हो गई वायरल

पढ़ना जारी रखें