एशिया कप

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का रोमांच जारी है. जिसमें भारत और अफगानिस्तान की टीमें हारकर बाहर हो गईं हैं. जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल होगा. 

भुवनेश्वर का कमाल 

भारत के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग से कहर बरपाया और 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ गोल्डन डक ओपर आउट हुए और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

गोल्डन डक 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो भुवनेश्वर ने जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 5000वां गोल्डन डक लिया तो गुरबाज इसके शिकार बने. 

5000वां शून्य

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वां, 2000वां, 3000वां और 4000वां गोल्डन डक हासिल किया. 

गोल्डन डक लिस्ट 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में 1000वें गोल्डन डाक का शिकार सलिल अंकोला बने. जिनको मौरिशन ने क्लीन बोल्ड किया था. 

1000वां गोल्डन डक 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000वें गोल्डन डक की बात करें तो भारत के आशीष नेहरा इसका शिकार बने थे. उन्हें हर्मिसन ने बोल्ड किया था. 

2000वां गोल्डन डक 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000वें गोल्डन डक की बात करें तो इंग्लैंड के मोंटी पनेसर इसका शिकार बने और उन्हें आर. अश्विन ने बोल्ड किया था. 

3000वां गोल्डन डक 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000वें गोल्डन डक की बात करें तो दिलावर खान इसका शिकार बने और काइल मिल्स ने उन्हें बोल्ड किया. 

4000वां गोल्डन डक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000वें गोल्डन डक की बात करें तो अफगानिस्तान के गुरबाज शिकार बने और उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड किया. 

5000वां गोल्डन डक 

इस तरह 1000वें, 2000वें, 3000वें, 4000वें और 5000वें गोल्डन डक की बात करें तो ख़ास बात ये है कि सभी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए. 

सभी हुए क्लीन बोल्ड

Click here for more stories