क्रोएशिया कैसे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंचा?

Sports Tak Staff
December 11, 2022

क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. लगातार दूसरी बार उसने यह कमाल किया है.

साल 2018 में रूस में हुए वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को फाइनल में फ्रांस के हाथों हार मिली थी. तब कहा गया था कि यह टीम तुक्के से खिताबी मुकाबले में पहुंची है.

क्रोएशिया ने ग्रुप स्टेज में केवल एक मैच जीता था और दो ड्रॉ कराए थे. इसके बाद नॉकआउट राउंड में दोनों मैच पेनल्टी के जरिए जीते.

क्रोएशिया का सामना 13 दिसंबर को रात साढ़े 12 बजे सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना से लुसैल स्टेडियम में होगा.

क्रोएशियाई टीम ने इस वर्ल्ड कप में छह गोल गोल किए हैं और केवल तीन गोल ही खाए हैं. उसके गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने अभी तक कमाल किया है.

क्रोएशिया ने इस वर्ल्ड कप का पहला मैच मोरक्को से खेला. यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ के साथ खत्म हुआ.

क्रोएशिया का सामना दूसरे मैच में कनाडा टीम से हुआ. इसमें क्रोएशिया ने 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की.

क्रोएशिया ने तीसरा मैच बेल्जियम खेला और यह भी गोलरहित ड्रॉ के साथ खत्म हुआ. लेकिन यह टीम नॉकआउट में चली गई.

क्रोएशिया ने अंतिम-16 में जापान को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया तो क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को 4-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

फीफा वर्ल्ड कप का स्टेडियम 974 जो गायब होने वाला है!

Click here