इंजीनियर से बने क्रिकेटर 

भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट सामने आई है जो इंजीनियरिंग करने के बाद क्रिकेटर बने. इसमें अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है. 

एरापल्ली प्रसन्ना

शतरंज के खिलाड़ी की तरह चालाक एरापल्ली प्रसन्ना ने भारत के लिए 49 टेस्ट खेले और 189 विकेट हासिल किए. प्रसन्ना क्रिकेटर से पहले इंजिनियर थे.

1983 वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत भी इंजीनियर से क्रिकेटर बने और भारत के लिए 43 टेस्ट में 2062 रन जबकि 146 वनडे में 4091 रन बनाए. 

श्रीकांत 

भारत के एस वेंकटराघवन भी इंजीनियर से स्पिनर बने और भारत के लिए 57 टेस्ट में 156 विकेट जबकि 15 वनडे में 5 विकेट लिए. 

एस वेंकटराघवन

भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी क्रिकेटर से पहले इंजीनियर थे. उन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए और 271 ODI में 337 विकेट चटकाए.

अनिल कुंबले 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ भी पहले इंजीनियर थे और उहोने 67 टेस्ट में 236 विकेट जबकि 229 वनडे में 315 विकेट लिए. 

जवागल श्रीनाथ 

भारत के घरेलू क्रिकेट में विदर्भ से खेलने वाले रजनीश गुरबानी भी पहले इंजीनियर थे और वह अभी तक 31 टेस्ट मैचों में 106 विकेट लिए.

रजनीश गुरबानी 

Image - Twitter- @bcci

टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भी क्रिकेटर से पहले इंजीनियर थे. वह भारत के लिए अभी तक 86 टेस्ट में 442 विकेट जबकि 113 वनडे में 151 विकेट ले चुके हैं.

आर. अश्विन 

हाल ही में टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे टीम में चुने जाने वाले शाहबाज भी क्रिकेट से पहले इंजीनियर थे. हालांकि शाहबाज डेब्यू नहीं कर सके.

शाहबाज अहमद

Image -Insta-@shahbaz.a77

Click here for more stories