2 साल बाद स्मिथ का शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 साल बाद वनडे में शतक जड़ दिया है. स्मिथ ने वनडे का 12वां और इंटरनेशनल करियर का 40वां शतक जड़ा.

कौन सबसे आगे

लेकिन हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिसमें ये बताएंगे कि किस बल्लेबाज ने सबसे तेजी से 40 शतक पूरे किए हैं.

5- मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 40 शतक पहुंचने के लिए 323 पारियों का सहारा लिया. ये बल्लेबाज तेजी से रन बटोरता था.

हेडन ने अपने वनडे करियर में कुल 161 मैच खेले हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 43.80 की औसत और 78.96 की स्ट्राइक से कुल 6133 रन बनाए हैं. इस दौरान हेडन के बल्ले से 10 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं.

करियर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया. इस बल्लेबाज ने 40 शतक लगाने के लिए कुल 320 पारियां खेलीं.

4- स्टीव स्मिथ*

स्टीव स्मिथ के वनडे करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 136 मैच खेले है. इस दौरान 44.13 की औसत से स्मिथ ने कुल 4722 रन बनाए हैं. स्मिथ के नाम 12 शतक और 27 अर्धशतक है और यहां उनका स्ट्राइक रेट 87.41 का रहा है.

करियर

Under the captaincy of Lasith Malinga, Sri Lanka finally secured the T20 World Cup trophy in 2014, beating India in the final of the competition.

3- सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन भी ओपनर रह चुके हैं. सचिन तेंदुलकर को 40 शतक पूरा करने में 209 पारियों का सहारा लेना पड़ा था.

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 463 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 44.83 की औसत और 86.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 18426 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं.

करियर

पूर्व कप्तान की फॉर्म वापसी हो चुकी है. विराट ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस बल्लेबाज ने 40 शतक लगाने के लिए 294 पारियों का सहारा लिया.

2- विराट कोहली

विराट ने 262 वनडे मैच खेले हैं. और इसमें उन्होंने 57.68 की औसत, 92.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 12344 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से कुल 43 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं.

करियर

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला हैं. आमला को 40 शतक तक पहुंचने में सिर्फ 264 पारियां लगीं.

1-हाशिम आमला

हाशिम आमला के करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 181 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 49.47 औसत और 88.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 8113 रन बनाए हैं. आमला ने 27 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.

करियर

Click here for more stories