ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (133/9) को साउथ अफ्रीका (134/5) ने 5 विकेट से हराया. 

October 30, 2022

Shubham Pandey


इस तरह साउथ अफ्रीका की जीत के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 


ऐसे में चलिए जानते हैं उन  बड़े कारणों के बारे में जिसके चलते टीम इंडिया को हार मिली. 


भारत का टॉप आर्डर इस मैच में नहीं चला. रोहित शर्मा(15), केएल राहुल (9) और विराट कोहली (12) तीनों का विकेट लुंगी एंगीडी ने चटकाया. 



मध्यक्रम में डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा शून्य और हार्दिक पंड्या (2) ने भी भारतीय फैंस को निराश किया. जबकि सूर्यकुमार (68) ने लाज बचाई.


इस तरह बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी हार की सबसे बड़ी वजह बनी. 

रोहित ने मार्करम को उनके 30 रन के स्कोर पर पहला जीवन दान दिया. इस समय रोहित स्टंप्स पर गेंद नहीं मार सके.


इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी मार्करम को रन आउट करने का मौका गंवा बैठे. 


दो जीवनदान के बाद पारी के 11वें ओवर में विराट कोहली ने उनका एक आसान सा कैच टपका दिया. 


तीन जीवनदान के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा मार्करम को आसान सा रन आउट नहीं कर सके. 


इस तरह मार्करम ने 52 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया से जीत को दूर कर दिया. 

मिलर को भी शुरुआत में LBW नहीं दिया गया. जिसमें बहुत ही हल्की सी गेंद बल्ले को निक कर रहे थी. इसे वरीयता मिली और विवाद बना. हालांकि मिलर को आउट नहीं दिया गया.


मिलर ने अंत में 46 गेंद में 3 चौके, 3 छक्के से 56 रनों की पारी खेली और जीत की दहलीज तक पहुंचाया. 

Click Here