टीम इंडिया 7 साल से वनडे में बांग्लादेश से नहीं हारी

December 4, 2022

Sports Tak Staff

भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन मैच की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं. मीरपुर में पहला वनडे खेला जाएगा.

भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें अभी तक वनडे में 37 बार टकराई हैं और इनमें से ज्यादातर बार भारतीय टीम ही जीती है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 30 मैच जीते हैं  जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 वनडे जीत सका है. दोनों देशों के बीच दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 1988 में खेला गया था और आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में बर्मिंघम में खेला गया. पहला और आखिरी दोनों मैच भारत ने जीते हैं. 

भारत को बांग्लादेश के हाथों आखिरी बार वनडे में 2015 में हार झेलनी पड़ी थी. यह शिकस्त मीरपुर में ही मिली थी और तब कप्तान एमएस धोनी थे. 

अभी तक भारत और बांग्लादेश के बीच जो भी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं वे सभी बांग्लादेश में हुई हैं. इनमें से एक बार को छोड़कर हर बार भारत जीता है.

भारत-बांग्लादेश के बीच कुल चार वनडे सीरीज खेली गई हैं और इनमें से तीन टीम इंडिया ने और एक 2015 में बांग्लादेश ने जीती थी. यह दोनों देशों में आखिरी वनडे सीरीज थी.

बांग्लादेश ने जिन 5 मुकाबलों में भारत को हराया है उनमें से 4 मैच अपनी सरजमीं पर ही खेले हैं. एक जीत उसे 2007 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज में मिली थी. 

भारतीय टीम अभी तक अपनी घरेलू जमीं पर बांग्लादेश से कभी नहीं हारा है. यहां उसने बांग्ला टीम से तीन वनडे खेले हैं और तीनों जीते हैं.

IND vs BAN सीरीज से 5 खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

Click Here