भारतीय क्रिकेटर का संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेटर कल्पना रेड्डी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह केवल 26 साल की हैं. जानिए क्यों किया ऐसा.

कल्पना ने भारत के लिए सात वनडे में तीन पारियों में बैटिंग की. इनमें चार रन बनाए. उन्होंने कीपिंग में चार कैच लिए और एक स्टंपिंग की.

कैसा रहा करियर

कल्पना आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाया करते थे. उन्होंने जून 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था.

2015 में डेब्यू

कल्पना को क्रिकेटर बनने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने फीमेल क्रिकेट को बताया था कि तंगी के चलते एक बार तो खेल छोड़ने का मन बना लिया था. 

आर्थिक तंगी से उबरीं

उनका परिवार भी क्रिकेट खेलने के खिलाफ था. भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी परिवार को खेलना पसंद नहीं था लेकिन उसने समझ लिया कि यह कल्पना का जुनून है.

परिवार था खिलाफ

कल्पना रेड्डी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलती हैं. उन्होंने भारत के लिए 2015-16 में सात वनडे मैच खेले थे. वह आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेली थीं.

2016 में आखिरी मैच

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कल्पना ने घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाया. वह आखिरी बार 2021 में खेली थीं. 2019 में वह वीमेन टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर टीम का हिस्सा भी थीं. 

वीमेन टी20 चैलेंज खेला

जब आंध्र प्रदेश के लिए खेलना शुरू किया था तब 4000 रुपये का अलाउंस मिलता था. वह 2011 में साउथ जोन अंडर-16 का हिस्सा बनी. फिर अंडर-19 और इंडिया ग्रीन का हिस्सा रहीं.

4000 रुपये का अलाउंस

कल्पना भारतीय रेलवे में काम करती हैं और विजयवाड़ा में रहती हैं. उन्होंने नालंदा डिग्री कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ले रखी है. 

रेलवे में कार्यरत

Click Here