राहुल ने तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड

हम आपके लिए उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में बेहद धीमा अर्धशतक जमाया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 114 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंद पर 57 रन बनाए थे.

5- विराट कोहली

वर्तमान भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 112.7 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 62 रन बनाए थे.

4- रोहित शर्मा

गौतम गंभीर ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ 46 गेंदों में 108.7 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए थे.

3- गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93.3 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 56 रन बनाए.

2- गौतम गंभीर

केएल राहुल ने कम स्कोर वाले रन चेज में 91.1 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 56 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने ऐसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.

1- केएल राहुल

राहुल ने युवराज सिंह के पहले 30 गेंदों में एक भारतीय द्वारा एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज के 46.7 की तुलना में राहुल का स्ट्राइक रेट 43.3 था.

राहुल ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड

राहुल ने पावरप्ले के ओवरों में 26 गेंदों में 11 रन बनाए. नतीजतन, भारत पहले छह ओवरों में सिर्फ 17 रन ही बना सका, जो उनका सबसे कम पावरप्ले स्कोर था.

पावरप्ले में रहे शांत

केएल राहुल की 56 गेंदों में 50 रन की पारी भी टेस्ट खेलने वाले देश के बल्लेबाज द्वारा टी20 में सबसे धीमा अर्धशतक है.

एक और उपलब्धि

10वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया राहुल का कैच ले लेते तो राहुल के नाम टी20 में एक ओपनर के जरिए सबसे धीमी पारी का रिकॉर्ड बन जाता है. 

राहुल का छूटा कैच

Click here for more stories