स्मिथ का गरजा बल्ला

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया और उस वक्त टीम का साथ दिया जब टीम को उनकी बेहद ज्यादा जरूरत थी.

धांसू पारी

स्मिथ ने बेहद चैलेंजिंग विकेट पर शानदार खेल दिखाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इस बल्लेबाज ने शतक जड़ा.

इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने काफी मुश्किल परिस्थिति में 131 गेंद पर 105 रन बनाए. इसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा.

चौके- छक्कों की बरसात

इस शानदार पारी के बाद स्मिथ अब वनडे में नंबर 3 पर खेलते हुए सर्वोच्च औसत वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में आ गए हैं. (न्यूनतम 50 पारी)

रिकॉर्ड

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 73 पारी में 3548 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 54.58 का रहा है. उन्होंने नंबर 3 पर 11 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं.

5- स्टीव स्मिथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने नंबर 3 पर खेलते हुए 50 पारियां खेली हैं. इस दौरान उनका औसत 55.50 का रहा है.

4- फाफ डु प्लेसी

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स का औसत 51 वनडे पारी में 57.57 का रहा है. उन्होंने ऐसा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए किया है.

3- सर विवियन रिचर्ड्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नंबर 3 पर खेलते हुए वनडे में औसत 60.52 का रहा है. विराट ने 199 पारियों में कुल 10,228 नर बनाए हैं.

2- विराट कोहली

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनका एवरेज 65.44 का है. उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा किया है.

1- बाबर आजम

Click here for more stories