एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महामुकबला खेला जाएगा. 

एशिया कप 

भारत और पाकिस्तान के बीच जबसे बाइलैटरल सीरीज के रास्ते बंद हुए हैं. तबसे इन दोनों टीमों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. यही कारण है कि यूएई में दोनों देशों के फैंस अभी से उमड़ने लगे हैं. 

भारत vs पाकिस्तान 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने की चाहत नासिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी फैंस के दिल में भी रहती है. जिसके चलते तमाम पाकिस्तानी फैंस यूएई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग सेल्फी खिचवा रहे हैं. 

प्रैक्टिस सेशन में दिखा प्यार 

वायरल हुआ वीडियो रोहित के इसी गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको दोनों देशों के फैंस काफी सराह रहे हैं. 

वायरल हुआ वीडियो

टीम इंडिया जब प्रैक्टिस कर रही थी. उसी समय एक पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा को गले लगाने के लिए अपने पास बुलाया. रोहित ने भी पाकिस्तानी फैन को मायूस नहीं किया और बाउंड्री के बाहर से उन्हें गले लगाया. 

रोहित लगे गले

रोहित से पहले एक पाकिस्तानी फैन ने विराट कोहली जब अभ्यास करके लौट रहे थे. उस समय सुरक्षा घेरे में घुसते हुए उनसे सेल्फी खिचवाई थी. कोहली ने भी इस फैन को निराश नहीं किया था. 

कोहली संग ली सेल्फी

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 8 मुकाबलों में तो पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह भारत का पलड़ा भारी है. 

हेड टू हेड 

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है. उनके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जहां पहले ही बाहर हो गए थे. वहीं हाल ही में मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. 

पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका 

पिछले बार ये दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 में मिली थी. तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. जिसके चलते अब टीम इंडिया पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी. 

भारत लेना चाहेगा बदला 

Follow us on: