सूर्यकुमार बड़े रिकॉर्ड के करीब

सूर्यकुमार यादव एक बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड के करीब हैं. यह रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने का है. आगे देखिए अभी किसके नाम ये कीर्तिमान है..

आयरलैंड के बल्लेबाज ने साल 2019 में 23 पारियों में 36 छक्के लगाए थे. उनके अलावा और कोई आयरिश बल्लेबाज एक साल में 25 से ज्यादा छक्के नहीं लगा पाया है.

5 | केविन ओ'ब्रायन

वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज ने 2021 में 18 टी20 मैचों में 37 छक्के लगा दिए थे. वे चौथे नंबर पर आते हैं.

4 | एविन लुईस

न्यूजीलैंड के इस आतिशी ओपनर ने साल 2021 में 18 पारियों में 41 छक्के उड़ा दिए थे. 

3 | मार्टिन गप्टिल

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2022 में 20 पारियों में 42 छक्के लगा दिए हैं. वे इस साल 37.88 की औसत से 682 रन भी बना चुके हैं.

2 | सूर्यकुमार यादव

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने साल 2021 में 26 पारियों में 42 छक्के लगाए थे. उन्होंने तब 119 चौके भी उड़ाए थे.

1 | मोहम्मद रिजवान

साल 2022 में वेस्ट इंडीज के रॉवमैन पॉवेल से सूर्या को चुनौती मिल रही है. वे अभी तक 17 टी20 मुकाबलों में 36 छक्के लगा चुके हैं.

सूर्या को इनसे मिल रही चुनौती

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 में 36 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों से 69 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.

सूर्या की ताबड़तोड़ पारी

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सूर्या ने सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए. उनके बाद कैमरन ग्रीन का नाम है जिन्होंने 7 छक्के ठोके.

सूर्या सबसे आगे

Click here for more stories