कोहली का कमाल

विराट कोहली ने गुवाहाटी टी20 मुकाबले में अपनी बैटिंग से कमाल किया. उन्होंने न केवल भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया बल्कि एक उपलब्धि भी हासिल की.

किंग कोहली

भारत के पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 मुकाबले के दौरान 28 गेंद में 49 रन की आकर्षक पारी खेली.

11 हजारी क्लब

विराट कोहली पहले भारतीय हैं जिन्होंने टी20 में 11 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने गुवाहाटी टी20 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

कौन-कौन हैं शामिल

अब जान लीजिए टी20 क्रिकेट में कौन-कौनसे बल्लेबाजों ने 11 हजार या इसके आसपास रन बनाए हैं.

5 | डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 328 टी20 मुकाबलों में अभी तक 10870 रन बना चुके हैं. वे 11 हजार रन के आंकड़े के काफी करीब हैं.

4 | विराट कोहली

विराट कोहली 254 टी20 मुकाबलों में 11030 रन बना चुके हैं. वे चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 11 हजार रन का आंकड़ा पार किया है.

3 | शोएब मलिक

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज रहे शोएब मलिक तीसरे नंबर पर आते हैं. उनके नाम 447 टी20 मैचों में 11902 रन हैं.

2 | काइरन पोलार्ड

वेस्ट इंडीज के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का नाम दूसरे नंबर पर है. वे 614 टी20 मुकाबलों में अभी तक 11915 रन बना चुके हैं.

वेस्ट इंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल सबसे आगे हैं. वे 463 टी20 मुकाबलों में 14562 रन ठोक चुके हैं.

1 | क्रिस गेल

Click here for more stories