टी20 वर्ल्ड कप 

ऑस्ट्रेलिया में अगले माह टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम विराट कोहली की फेवरेट है.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और वह अभी तक 55.38 के दमदार औसत से 720 रन बना चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के बाद कोहली को इंग्लैंड काफी पसंद है. इंग्लिश टीम के खिलाफ वह 39.27 की औसत से T20I में 589 रन ठोक चुके हैं. 

इंग्लैंड 

दुनिया की टॉप ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 57 की दमदार औसत से 570 रन बना चुके हैं .

वेस्टइंडीज 

चौथे नंबर पर पाकिस्तान का नाम शामिल है. जिसके खिलाफ कोहली ने 67.67 की दमदार औसत से 406 रन जड़े हैं. 

पाकिस्तान 

श्रीलंका की टीम के खिलाफ T20I में विराट कोहली ने 67.80 की औसत से 339 रन बनाए हैं. 

श्रीलंका 

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभी तक 34.56 की औसत से 311 रन बना चुके हैं. जिसमें दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल है. 

न्यूजीलैंड 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कोहली का बल्ला गरजा है और वह इस टीम के खिलाफ 36.29 की औसत से 254 रन बना चुके हैं. 

साउथ अफ्रीका 

अफगानिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने हाल ही में एशिया कप के दौरान शतक भी जड़ा था. इस टीम के खिलाफ 172 के औसत से वह 172 रन बना चुके हैं.

अफगानिस्तान 

बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली के रन बरसे हैं और वह 64.5 की औसत से 129 रन बना चुके हैं. 

बांग्लादेश 

Click here for more stories