Women's World Cup 2025: कार एक्‍सीडेंट ने ओलिंपिक का सपना तोड़ा, अब वीमेंस वर्ल्‍ड कप में धूम मचा रही हैं जैवलिन की वर्ल्‍ड चैंपियन

Women's World Cup 2025: कार एक्‍सीडेंट ने ओलिंपिक का सपना तोड़ा, अब वीमेंस वर्ल्‍ड कप में धूम मचा रही हैं जैवलिन की वर्ल्‍ड चैंपियन
तजमिन ब्रिट्स

Story Highlights:

तजमिन ब्रिट्स ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका था.

वह जैवलिन में वर्ल्‍ड यूथ चैंपियन रह चुकी हैं.

कभी ओलिंपिक का सपना देखने वाली साउथ अफ्रीका की तूफानी ओपनर तजमिन ब्रिट्स अब वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में बल्‍ले से धूम मचा रही है. 2007 में जैवलिन में वर्ल्‍ड यूथ चैंपियन बनी ब्रिट्स 2012 ओलिंपिक के लिए सेलेक्‍ट होने की लाइन में थी, मगर ससे पहले उनका कार एक्‍सीडेंट हो गया, जिस वजह से उन्‍हें  दो महीने अस्पताल में रहना पड़ा और इस एक्‍सीडेंट ने उनका ओलिंपिक खेलने का सपना तोड़ दिया. 


वर्ल्‍ड कप 2025 में तजमिन ब्रिट्स में कितने रन बनाए?

तजमिन ब्रिट्स वर्ल्‍ड कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. दो मैचों में उन्‍होंने 110.41 की स्‍ट्राइक रेट और 53.00 की औसत से 106 रन बना लिए हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 101 रन की पारी खेली थी.

स्‍मृति मांधना से ब्रिट्स कैसे आगे निकलीं?

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक ब्रिट्स का इस साल का 5वां शतक है और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बल्‍लेबाज बन गई हैं. वह स्‍मृति मांधना के चार शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल गई हैं. 


तजमिन ब्रिट्स जैवलिन में कब बनी थीं वर्ल्‍ड चैंपियन?

साल 2007 में ब्रिट्स ने वर्ल्‍ड यूथ चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता था. 

'सिस्‍टम में यह एक ‘कैंसर’ है', विंडीज टेस्‍ट की हालत पर कोच का दर्द आया बाहर