'वो तो जोकर है', जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के हेड कोच की खोली पोली, कहा- मुझे और गैरी को हटाने के लिए रची थी साजिश
जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद पर हमला बोला है और कहा है कि सबकुछ खराब करने में उन्हीं का हाथ था. उन्होंने साजिश कर मुझे और गैरी को बाहर किया. वो जोकर हैं.