साल 2024 में किन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, भारतीय सुपर स्टार है सबसे आगे

साल 2024 में इंटरनेशनल विकेट लेने में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा. टॉप छह में केवल एक ही स्पिनर शामिल है.

SportsTak

SportsTak

गस एटगकिंसन
1/6

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने साल 2024 में तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 11 मैच में 52 विकेट लिए हैं. उन्होंने इसी साल डेब्यू किया था. एटकिंसन अभी छठे नंबर पर हैं.
 

मैट हेनरी
2/6

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने साल 2024 में 14 मैच खेले और 55 विकेट लिए हैं. वे सर्वाधिक विकेट की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
 

तस्किन अहमद
3/6

 बांग्लादेश के पेसर तस्किन अहमद चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 28 मुकाबलों में इस साल 58 विकेट निकाले हैं.

वानिंदु हसांरगा
4/6

श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसांरगा तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें इस साल अभी तक 28 मैच में 60 विकेट मिल चुके हैं.

अल्जारी जोसेफ
5/6

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ साल 2024 में 61 विकेट ले चुके हैं. वे सर्वाधिक विकेट की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आते हैं.
 

जसप्रीत बुमराह
6/6

भारत के जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. वे 20 मैच में 74 शिकार कर चुके हैं. उन्होंने यह विकेट टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में लिए हैं.