'मैं स्‍टैंड में बैठी अपनी पत्‍नी को KISS नहीं भेजता', माइलस्‍टोन के जश्‍न को लेकर ये क्‍या बोल गए आर अश्विन?

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्‍ट के तुरंत बाद संन्‍यास लेने वाले भारत के दिग्‍गज स्पिनर आर अश्विन का कहना है कि वो कभी भी माइलस्‍टोन के जश्‍न के रूप में स्‍टैंड में बैठी पत्‍नी को किस नहीं भेजते.

किरण सिंह

किरण सिंह

आर अश्विन
1/7

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्‍ट के तुरंत बाद संन्‍यास लेने वाले भारत के दिग्‍गज स्पिनर आर अश्विन का कहना है कि वो कभी भी माइलस्‍टोन के जश्‍न के रूप में स्‍टैंड में बैठी पत्‍नी को किस नहीं भेजते. 

अश्विन
2/7

भारतीय दिग्‍गज ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान  माइकल अथर्टन के साथ स्‍काई स्‍पोर्ट्स पॉडकास्‍ट में कहा  कि वो ये चाहते हैं कि लोग जानें कि वो कैसे इंसान है, क्‍योंकि अक्‍सर खिलाड़ी खेलते वक्‍त भीड़ में खो जाते हैं. 

अश्विन
3/7

अश्विन का कहना है कि उनके बारे में सबसे बड़ा मिथक है कि लोगों को लगता है कि वो बहुत गंभीर हैं और खेल को उनका एंजॉय नहीं करते, जितना विराट कोहली लेते हैं. 

अश्विन
4/7

अश्विन का कहना है कि वो गंभीर व्‍यक्ति नहीं रहे हैं, मगर जब कोई उनकी टीम को परेशान कर रहा होता है और उनके हाथ में देश को मैच जिताने के लिए गेंद होती है  तो उनका दिमाग एक जगह रुक जाता है, क्‍योंकि वो उस प्रक्रिया में होते हैं. 

अश्विन
5/7

भारतीय दिग्‍गज का कहना है कि उन्‍होंने कभी भी अपनी उपलब्धियों का जश्‍न असाधारणर तरीके से नहीं मनाया. उन्‍हें कभी भी स्‍टैंड में बैठी पत्‍नी को फ्लाइंग किस देते नहीं देखा होगा. 

अश्विन
6/7

उनका कहना है कि वो माइलस्‍टोन पर पत्‍नी को किस इसलिए नहीं भेजते, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि वो जो हैं, वो  बाहर नहीं आ पता और वो इसे अपनी किताब I Have The Streets: A Kutti Cricket Story में लाना चाहते थे. 

अश्विन
7/7

अश्विन की किताब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने से ठीक पांच महीने पहले जुलाई में आई थी.