टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक जमाने वाले ये पांच धुरंधर, जानिए कौन है कोहली से आगे ?

बतौर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक जमाए और टॉप-5 कप्तानों में वह किस स्थान पर है.

SportsTak

SportsTak

 विराट कोहली 1
1/7

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली के संन्यास लेने से क्रिकेट जगह में हलचल मच गई और तमाम दिग्गज उनके अचानक जाने से हैरान हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक जमाए और टॉप-5 कप्तानों में वह किस स्थान पर है. 

ग्रीम स्मिथ
2/7

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने की बात करें तो इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ सबसे आगे हैं. ग्रीम स्मिथ के नाम 109 टेस्ट मैच में बतौर कप्तान 25 सबसे अधिक शतक दर्ज हैं. 

विराट कोहली 3
3/7

ग्रीम स्मिथ के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उनके नाम 20 शतक दर्ज हैं.  इस तरह कोहली लिस्ट में दूसरे पायदान पर दर्ज हैं. 

रिकी पोंटिंग
4/7

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उनके नाम 19 शतक दर्ज हैं. 

स्टीव वॉ
5/7

ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उनके नाम 15 शतक हो चुके हैं. 

एलन बॉर्डर
6/7

इस लिस्ट में पांचवें स्थान एलन बॉर्डर का नाम आता है. एलन बॉर्डर ने अपनी टीम के लिए ९३ टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 15 शतक जड़े और वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं. 

शुभमन गिल
7/7

25 साल के हो चुके शुभमन गिल की बात करें तो उनको भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. गिल अभी काफी युवा हैं और वह भारत के भविष्य के स्टार कहे जा रहे हैं. गिल बतौर कप्तान अगर भारत के लिए 20 से अधिक टेस्ट शतक जमाते हैं तो वह कोहली को पछाड़ सकते हैं.