IND vs NZ, 1st Test: विराट कोहली को लेकर ऑन एयर ये क्‍या बोल गए रवि शास्‍त्री? बीच मैदान कर दिया 'ट्रोल'

IND vs NZ, 1st Test: विराट कोहली को लेकर ऑन एयर ये क्‍या बोल गए रवि शास्‍त्री? बीच मैदान कर दिया 'ट्रोल'
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली पहली पारी में जीरो पर आउट हुए

रवि शास्‍त्री ने कोहली को किया ट्रोल

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी 46 रन पर ऑलआउट हो गई. 92 सालों के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का ये अपने घर में सबसे कम स्‍कोर है. रोहित शर्मा, विराट कोहलीए, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान जैसे धुरंधर पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. कोहली, राहुल और सरफराज तो खाता तक नहीं खोल पाए, जिसके बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने उन्‍हें बीच मैदान पर ट्रोल कर दिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल टीम इंडिया के 46 रन पर सिमटने के बाद न्‍यूजीलैंड की टीम बैटिंग करने मैदान पर उतरी. कोहली, सरफराज और राहुल तीनों स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे. शास्‍त्री ने तीनों बल्‍लेबाजों को ट्रोल करते हुए ऑन एयर कहा- 

स्लिप में खड़े सभी 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. 

टीम इंडिया 46 रन पर ऑलआउट

बेंगलुरु टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया था. दूसरे दिन टॉस हुआ, जहां नमी होने के बावजूद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, मगर उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी. टिम साउदी, विलियम ओरोर्के और मैट हेनरी के आगे भारतीय बल्‍लेबाज टिक नहीं पाए. भारतीय टीम दूसरे सेशन में 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. 

टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

टीम इंडिया का घर और घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में तीसरा सबसे कम स्कोर भी है. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 36 और इंग्लैंड में 42 रन पर भी ऑलआउट हुई थी. पहली पारी में कोहली, सरफराज और राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी जीरो पर  आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ऐसा पहली बार हुआ जब किसी पारी में उसके पांच बल्लेबाज शून्य पर चलते बने.