PM Narendra wishes Mohammed Shami: भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) की लंदन में टखने की सर्जरी हो गई हैं. उन्होंने ऑपरशेन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ की. पीएम मोदी का पोस्ट देखकर शमी भी हैरान रह गए.
शमी ने ऑपरेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अभी मेरे टखने का सफल ऑपरेशन हुआ है. ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन अपने पैरों पर फिर खड़े होने के लिए उत्सुक हूं. जिसके बाद पीएम मोदी ने शमी के लिए एक पोस्ट किया और उनकी अच्छी सेहत की दुआ की. उन्होंने लिखा-
आपके जल्दी रिकवरी और अच्छी सेहत की कामना करते हैं. मोहम्मद शमी मुझे पूरा भरोसा है कि आप मजबूती से इस चोट से उबर जाएंगे.
पीएम के मैसेज को शमी ने बताया सरप्राइज
पीएम मोदी के इस पोस्ट को देखकर शमी भी हैरान रह गए. उन्होंने पीएम के मैसेज को अपने लिए सरप्राइज बताया. उन्होंने पीएम को शुक्रिया कहते हुए लिखा-
पीएम मोदी की तरफ से मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करते हुए व्यक्तिगत मैसेज मिलना अद्भुत आश्चर्य वाला था. उनकी चिंता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए पीएम मोदी सर आपका बहुत धन्यवाद. अपनी सेहत में सुधार के लिए मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा.
शमी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था. जहां उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. चोट की वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे. अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी वो दूर हैं. सर्जरी की वजह से वो आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? टखने की सर्जरी के बाद करियर को लेकर उठने लगे सवाल