भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 8 फरवरी से खेले जाएंगे. मुंबई, जम्मू कश्मीर, सौराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, विदर्भ और गुजरात ने अंतिम-8 में जगह बनाई है. रणजी क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम में खेलने वाले कुछ बड़े सितारे भी खेलेंगे. इनमें सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर मुंबई, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट सौराष्ट्र, साई सुदर्शन तमिलनाडु, करुण नायर विदर्भ के लिए खेलते हुए दिखेंगे. मुंबई और हरियाणा का मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा जबकि बाकी तीनों क्वार्टर फाइनल मैच सुबह साढ़े नौ से शुरू होंगे.
मुंबई डिफेंडिंग चैंपियन है और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह टीम फिर से खिताब की तरफ बढ़ रही है. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए हरियाणा की चुनौती को पार करना होगा. पहले यह मुकाबला लाहली में खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई ने ऐनवक्त पर इसे कोलकाता शिफ्ट कर दिया. इससे दोनों टीमों की योजनाओं में बदलाव हुआ. हरियाणा ने ग्रुप सी में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो मुंबई एक समय रेस से बाहर लग रही थी. लेकिन मेघालय को बड़े अंतर से हराकर उसने नॉकआउट में दाखिल लिया. मुंबई की टीम काफी तगड़ी है उसके पास रहाणे, दुबे, सूर्या और शार्दुल के रूप में चार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव रखने वाले क्रिकेटर हैं. इनके अलावा सिद्धेश लाड, आयुष म्हात्रे और शम्स मुलानी भी पूरे रंग में हैं. हरियाणा को तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज, अंकित कुमार, निशांत सिंधू और हिमांशु राणा से उम्मीद रहेगी.
जम्मू-कश्मीर-केरल मैच का वेन्यू भी बदला
जम्मू कश्मीर और केरल पुणे में क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. इस मैच को जम्मू से शिफ्ट किया गया है क्योंकि वहां तेज सर्दी के चलते मैदान की हालत पर चिंता जताई गई थी. जम्मू कश्मीर ने ग्रुप ए में सबसे ऊपर रहते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई. उसने ग्रुप स्टेज में सात में से पांच मैच जीते और मुंबई को भी धूल चटाई. जम्मू कश्मीर की नाकत उसकी पेस बॉलिंग है जिसमें आकिब नबी, युद्धवीर सिंह और उमर नजीर शामिल हैं. वहीं केरल ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर रहते हुए आगे गया. इसके पास सलमान निजार की बैटिंग और जलज सक्सेना की फिरकी की ताकत है.
विदर्भ-तमिलनाडु की नागपुर में होगी टक्कर
विदर्भ और तमिलनाडु के बीच नागपुर में क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा. विदर्भ ने ग्रुप बी में सात में से छह मैच जीते और 40 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस टीम की ओर से यश राठोड, अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे ने कमाल किया है. तमिलनाडु ग्रुप डी से अंतिम-8 में आया है. उसने सात में से तीन मैच जीते और बोनस पॉइंट भी हासिल किए. इसके जरिए उसने चंडीगढ़ को पछाड़ा. तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन, सी आंद्रे सिद्धार्थ और एस अजीत राम ने अच्छा खेल दिखाया. साथ ही साई सुदर्शन के आने से उसकी ताकत बढ़ी है.
सौराष्ट्र-गुजरात का मुकाबला राजकोट में होगा
सौराष्ट्र और गुजरात के बीच क्वार्टर फाइनल राजकोट में खेला जाएगा. उनादकट की कप्तानी वाली के चार मैचों से केवल चार अंक थे. लेकिन आखिरी दो मैच उसने बोनस के साथ जीते और ग्रुप डी में पहले नंबर पर रहते हुए नॉकआउट में एंट्री ले ली. वहीं गुजरात की टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही. उसने सात में से चार मैच जीते. सौराष्ट्र की ओर से हार्विक देसाई, चिराग जानी और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने कमाल किया है. गुजरात की ओर से मनन हिंगराजिया व सिद्धार्थ देसाई ने जादू बिखेरा है.