बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में वापसी, मगर इशान किशन को करना होगा इंतजार, भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज के काम से बीसीसीआई खुश नहीं

बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में वापसी, मगर इशान किशन को करना होगा इंतजार, भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज के काम से बीसीसीआई खुश नहीं
श्रेयस अय्यर और इशान किशन

Highlights:

श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में वापसी हो सकती है.

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को पिछले सीजन बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट नहीं दिया था.

BCCI Central Contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्‍द ही सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट खिलाड़ियों की लिस्‍ट का ऐलान करने वाला है. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट और  ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में अहम भूमिका निभाने के बाद अपना सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट वापस पाने के लिए तैयार हैं, मगर इशान किशन को सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट वापस हासिल करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि इशान किशन को सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिलने की उम्‍मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 अपडेटेड Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत, जानें हार के बाद किस पायदान पर पहुंची KKR, बाकी टीमों का हाल ये

अय्यर और किशन दोनों को पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण एनुअल सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍स्‍ट से बाहर कर दिया गया था।.अय्यर ने वनडे में अपनी काबिलियत साबित की और बाकी फॉर्मेट के लिए भी अपने चयन के दरवाजे खटखटाए, लेकिन इशान को अभी भी अपनी जगह वापस नहीं मिली है. स्पोर्ट्स तक को एक सोर्स ने बताया- 

उन्हें अभी भी सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में अपनी वापसी के लिए इंतजार करना होगा.उन्होंने मुद्दों को सुलझाने पर काम किया है, लेकिन अपनी जगह वापस पाने के लिए भरपूर कोशिश नहीं की है.

रोहित और कोहली का कॉन्‍ट्रेक्‍ट बरकरार

इस बीच भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद 7 करोड़ रुपये के अपने ए+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट को बरकरार रखने के लिए तैयार हैं. रोहित और कोहली ने पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.सोर्स का कहना है-

वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वह हकदार हैं. 


इससे लगभग यह भी साफ हो गया है कि रोहित और कोहली टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत की योजनाओं में शामिल हैं. आईपीएल के बाद भारत 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज  के साथ अपने वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत करने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा.