Haryana Vidhan Sabha Election 2024: विनेश फोगाट के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान के चुनाव का आया नतीजा, BJP ने हरियाणा की इस सीट से दी थी टिकट

Haryana Vidhan Sabha Election 2024: विनेश फोगाट के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान के चुनाव का आया नतीजा, BJP ने हरियाणा की इस सीट से दी थी टिकट
पूर्व भारतीय कप्‍तान दीप‍क हुड्डा (बीच में)

Highlights:

दीपक हुड्डा को मिली करारी हार

मेहम से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे दीपक हुड्डा

भारत की दिग्‍गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने पहले ही चुनाव में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट पर बाजी मार ली. उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को हराते हुए 6015 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में विनेश फोगाट के अलावा एक और स्‍टार भारतीय खिलाड़ी ने दावेदारी ठोकी थी, जिसका नतीजा आ गया है. भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्‍तान दीपक हुड्डा बीजेपी की टिकट पर मेहम से चुनाव लड़े थे, जहां उन्‍हें करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा.

दीपक चौथे स्‍थान पर रहे. उन्‍हें कांग्रेस के बलराम दांगी ने बुरी तरह से हराया. बलराम दांगी 18060 मतों से जीते. उन्‍हें कुल 56865 मत मिले. 38805 मतों के साथ हरियाणा जन सेवक पार्टी के बलराज कुंडु दूसरे नंबर पर रहे. दीपक 8929 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे. उन्‍हें 47936 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. 
30 साल के दीपक‍ हुड्डा साल 2016 में साउथ एशियन गेम्‍स और कबड्डी वर्ल्‍ड कप में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा थे. वो 2018 एशियन गेम्‍स के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट हैं. दीपक हुड्डा की गिनती प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर में होती है.  

विनेश की ऐतिहासिक जीत

विनेश की बात करें तो उन्‍होंने हरियाणा की उस सीट पर ऐतिहासिक जीत दिलाई, जहां कांग्रेस पिछले 19 सालों ने नहीं जीती थी, मगर विनेश कांग्रेस के इस सूखे को खत्‍म करने में कामयाब रहीं. विनेश ने 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्क्‍वालिफाई होने के बाद कुश्‍ती को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद उन्‍होंने राजनीति में कदम रखा और अपने पहले चुनाव में बाजी मार ली.