भारत के अंडर 19 स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वैभव ने कमाल कर दिया है. वैभव की धांसू पारी की बदौलत भारतीय टीम अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. सूर्यवंशी ने श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल दिखाया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला गया जिसमें भङारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
एक ओवर में ठोके 31 रन
श्रीलंका की टीम ने 46.2 ओवरों में कुल 173 रहन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा 698 रन लकविन अबेसिंघे ने बनाए. इसके जवाब में सूर्यवंशी ने दूसरे ओवर में ही 31 रन ठोक दिए. दुलनिथ सिगेरा पहला ओवर डालने आए लेकिन ये मैच का दूसरा ओवर था. ऐसे में वैभव ने पहली गेंद से ही हमला बोलना शुरू कर दिया. इस बल्लेबाज ने पहली दो गेंदों पर 2 छक्के लगाए और फिर एक कवर ड्राइव खेला.
सिगेरा ने फिर वाइड डाली और 5 रन बनाए. इसके बाद डॉट गेंद और फिर लेग बाय से 4 रन निकले. अंतिम गेंद पर सूर्यवंशी ने छक्का ठोक दिया जिसका नतीजा ये रहा कि एक ओवर में कुल 31 रन आए. बता दें कि वैभव ने 36 गेंद पर 67 रन ठोके. इसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. बता दें कि इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है.
विजय म्हात्रे के साथ मिलकर सूर्यवंशी ने दिलाई टीम को जीत
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को वैभव और म्हात्रे ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने विस्फोटक खेल दिखाया और 8.2 ओवर में 91 रन बोर्ड पर टांग दिए. वैभव ने पिछले मैच की शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी. भारतीय पारी के दूसरे ओवर में 31 रन बने. इसमें वैभव ने तीन छक्के लगाए और एक चौका लगाया. साथ ही पांच रन वाइड व चार बाई से भी आया. म्हात्रे ने भी तेजी से रन जुटाए. वे 28 गेंद में सात चौकों से 34 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनका विकेट विहास थिमिका को मिला. वैभव ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. छक्के के साथ उन्होंने यह कमाल किया. वे 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. आंद्रे सिद्धार्थ (22) के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. लेकिन कप्तान मोहम्मद अमान (25) और केपी कार्तिकेय (11) ने मिलकर 27 रन जोड़ते हुए टीम को विजयी रेखा के पार कर दिया.
ये भी पढ़ें :-