Women's T20WC 2024: 10 साल बाद बांग्लादेश को मिली जीत तो मैदान पर रो पड़ी कप्तान, लगातार 16 हार का सिलसिला टूटा

Women's T20WC 2024: 10 साल बाद बांग्लादेश को मिली जीत तो मैदान पर रो पड़ी कप्तान, लगातार 16 हार का सिलसिला टूटा
bangladesh womens t20 world cup 2024

Highlights:

बांग्लादेश की टीम को ऐतिहासिक जीत मिली है

टीम ने एक दशक बाद जीत हासिल की है

बांग्लादेश की टीम ने एक दशक बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर ली है. टीम ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराया. दोनों टीमों के बीच शारजाह के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया. बांग्लादेश की टीम को जैसे ही जीत मिली कप्तान निगार सुल्ताना रो पड़ीं. ऐतिहासिक जीत के बाद निगार अपनी आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं. इसके बाद पूरी बांग्लादेश की टीम ने मिलकर जश्न मनाया. बांग्लादेश की टीम ने यहां लगातार 16 हार का सिलसिला तोड़ा है. 

 

सुल्ताना ने मैच के बाद कहा कि, हम इस लम्हें का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हमारे लिए और पूरी टीम के लिए ये बड़ी बात है. हमें इस विकेट पर डटने के लिए थोड़ा समय चाहिए था. काफी ज्यादा गर्मी थी और हमने कई दो रन लिए. हम कुछ अलग करना चाहते थे. तेज आईं और उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाईं लेकिन वो आउट हो गईं. जीत के बाद सभी का मुस्कुराना हमारे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन है.

एक दशक बाद बांग्लादेश की जीत

बता दें कि बांग्लादेश को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2014 के बाद अब जाकर जीत मिली है. टीम ने काफी ज्यादा इंतजार किया है. बांग्लादेश की टीम को ये जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती विकेट गंवाए लेकिन बाद में टीम क्रीज पर डट गई. अच्छा खेल दिखाने के बाद भी पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा सिर्फ 119 रन ही बना पाई. स्कॉटलैंड के स्पिनर्स ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कई कैच भी ड्रॉप किए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैड की टीम शुरुआत से ही कमजोर दिखी. साराह ब्राइस एक छोर से पूरी तरह नाबाद रहीं. लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से कोई सपोर्ट नहीं मिला. बांग्लादेश की गेंदबाजों ने दबाव बनाया. नाहिदा अक्तर और मारूफा अक्तर ने अटैक किया और अहम विकेट निकाले. इस तरह स्कॉटलैंड की टीम 97 रन पर 8 विकेट गंवा बैठी और बांग्लादेश की टीम ने 22 रन से मैच जीत लिया.