पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर लिया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व में इस टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में उरुग्वे को 2-0 से हराया. पुर्तगाल के लिए दोनों गोल ब्रूनो फर्नान्डिस ने दूसरे हाफ में किए. फ्रांस और ब्राजील के बाद पुर्तगाल तीसरी टीम है जिसने अंतिम-16 में जगह बनाई है. 2018 वर्ल्ड कप में पुर्तगाल को हराकर बाहर करने वाला उरुग्वे पर अब ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वह अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है और उसके पास एक अंक है. उन्हें आगे जाने के लिए अपने आखिरी मैच में घाना को हराना ही होगा.
पुर्तगाल और उरुग्वे के मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेजान फुटबॉल खेलते दिखे. अगर ब्रूनो फर्नान्डिस के खेल को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमें प्रभावित नहीं कर पाईं. पहले हाफ में पुर्तगाल की टीम टारगेट पर एक भी शॉट नहीं खेल पाई. वहीं उरुग्वे ने पुर्तगाल की तुलना में कई बेहतर मौके बनाए लेकिन वे उन्हें अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. रॉड्रिगो बेंटनकुर पुर्तगाल के तीन डिफेंडर्सको छकाते हुए लगभग गोल में दाखिल हो गए लेकिन डियोगो कोस्टा की पसलियों पर गेंद मार बैठे.
दूसरे हाफ में पुर्तगाल की जय-जय
ब्रूनो फर्नान्डिस ने दूसरा गोल इंजरी टाइम में पेनल्टी पर किया. पुर्तगाल को यह पेनल्टी वीडियो रिव्यू के बाद हैंडबॉल के चलते दी गई. तब रोनाल्डो सब्सटीट्यूट हो चुके थे. ऐसे में ब्रूनो ने पेनल्टी ली. उन्होंने बड़े आराम से गेंद को गोल पोस्ट में दाखिल कर पुर्तगाल की जीत तय कर दी.