कतर में दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. जिसमें पूरी दुनिया की सबसे बेहतरीन 32 टीमें अब खिताब पर कब्जा करने के लिए मैदान में अपना दमख़म दिखाने में व्यस्त है. इस तरह फीफा ने पूरी दुनिया को अपने हिसाब से 6 महाद्वीपों में बांट रखा है. जिसके चलते सभी टीमें अपने-अपने महाद्वीप में क्वालिफिकेशन मैच खेलकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती हैं. ऐसे में जानते हैं कि 2022 फीफा वर्ल्ड कप में किस महाद्वीप से सबसे अधिक टीमें खेल रही हैं. जबकि फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक किस महाद्वीप की टीम ने सबसे अधिक बार खिताब पर कब्जा जमाया है.
पूरी दुनिया में फीफा के 6 परिसंघ
200 से अधिक देशों में खेले जाने वाले फुटबॉल की कर्ताधर्ता फीफा ने 6 महाद्वीपों के 6 परिसंघ बना रखे हैं. जिनमें एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी), उत्तरी और मध्य अमेरिकी और कैरेबियन एसोसिएशन फुटबॉल परिसंघ (कोनकाकैफ), दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनेमबोल), ओशिनिया फुटबॉल परिसंघ (ओएफसी), अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (कैफ) और यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) शामिल हैं. इन सभी संघों के अंदर पूरी दुनिया के सभी देश शामिल हैं.
2022 फीफा वर्ल्ड कप यूरोप का जलवा
ऐसे में 2022 फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 13 टीमें यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) से क्वालीफाई करके वर्ल्ड कप में खेल रहीं हैं. जबकि इसके बाद एएफसी यानि एशिया से छह टीमें खेल रही हैं. इसके अलावा अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (कैफ) से पांच टीमें, कोनकाकैफ से चार टीमें, कोनेमबोल से चार टीमें और ओसियाना से कोई भी टीम भाग नहीं ले रही है.
यूरोप का दबदबा
वहीं फीफा वर्ल्ड कप की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1930 से हुई थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक इसकी ट्रॉफी पर सबसे अधिक 12 बार यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) की टीमें कब्जा जमा चुकी हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 9 बार कोनेमबोल महाद्वीप की टीमें कब्जा चुकी हैं. इसमें सबसे अधिक पांच बार ब्राजील की टीम कोनेमबोल के लिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर ला चुकी है. जबकि दो बार अर्जेंटीना भी जीत चुकी है.