ह्वांग ही-चान के मैच के अंतिम मिनट यानि इंजुरी टाइम में दागे गए गोल से साउथ कोरिया ने बड़ा उलटफेर किया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर अगले दौर में जगह बना डाली. कोरिया के लिए जीत के हीरो ह्वांग ही-चान रहे. जिनके अंतिम समय में किए गए गोल से साउथ कोरिया ने साल 2010 फीफा वर्ल्ड कप के 12 साल बाद नॉकआउट दौर में जगह बनाई. वहीं ग्रुप एच में पुर्तगाल की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ 6 अंक लेकर टॉप पर रही. जबकि तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 28वीं रैंक वाली साउथ कोरिया की टीम 4 अंको के साथ अगले दौर में चली गई. इतना ही नहीं साउथ कोरिया की जीत के चलते उरुग्वे को घाना के खिलाफ मैच में 2-0 की जीत के बावजूद घर जाना पड़ा.
पहला हाफ
कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में जब पुर्तगाल की टीम साउथ कोरिया के सामने लीग का अंतिम मैच खेलने उतरी तो उस पर कोई दबाव नहीं था. क्योंकि पुर्तगाल पहले ही अगले दौर में ग्रुप एच से जगह बना चुकी है. जबकि साउथ कोरिया के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण था. ऐसे में किकऑफ होने के बाद साउथ कोरिया के खिलाड़ी संभल पाते कि क्रिस्टयानो रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुर्तगाल ने सभी को चकमा देते हुए मैच के 5वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया. उसके लिए मैच के शुरुआती पल में रिकार्डो होर्टा ने जलवा दिखाया और 5वें मिनट में ही पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिला डाली.
कोरिया का पलटवार
इसके बाद साउथ कोरिया ने मैच में वापसी की और पुर्तगाल के मजबूत डिफेंस में सेंध लगाते हुए मैच के 26वें मिनट में बराबरी का गोल कर डाला. इस बार साउथ कोरिया के लिए किम यंग-ग्वोन का जादू चला और उन्होंने मैच के 27वें मिनट में गोल करके कोरिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. हालांकि इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी प्रयास किया मगर पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर ही समाप्त हुआ.
इंजुरी टाइम में कोरिया ने पलटी बाजी
इस तरह मैच के पहले हाफ में बराबरी के बाद जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ उसके बाद से ही कोरिया ने फिर से पुर्तगाल के खिलाफ हमला करना शुरू कर डाला. कोरिया को अगले दौर में जाने के लिए हर हाल में पुर्तगाल के खिलाफ जीत चाहिए थी. जिसके चलते उसके लिए दूसरे हाफ के अंत के बाद मैच के इंजुरी टाइम (90'+1') मिनट में कोरिया के ह्वांग ही-चान ने बाजी पलट डाली और कोरिया के लिए दूसरा गोल दागकर कतर में कोरियाई फैंस को झुमने का मौका दे डाला. इसके बाद पुर्तगाल का कोई भी खिलाड़ी बराबरी का गोल नहीं कर सका और कोरिया ने अंतिम मिनट में सारे समीकरण को पलटते हुए मैच को 2-1 से अपने नाम कर डाला. इस तरह 12 साल बाद साउथ कोरिया की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के अगले दौर में जगह बनाई. पूरे मैच के दौरान कोरिया और पुर्तगाल ने बराबर 13-13 शॉट्स लगाए. जिसमें कोरिया को दो गोल जबकि पुर्तगाल की टीम एक ही गोल कर सकी.